मीरगंज थाने से महज दो सौ मीटर पर स्थित हस्क सोलर पावर प्लांट में कुछ लोगों ने कंपनी का इलेक्ट्रिशियन बता कर करीब दो लाख 40 हजार रुपए के सामान लेकर चले गये।
इस मामले में कंपनी के इलेक्ट्रिशियन दीपक राम ने मीरगंज थाने लिखित शिकायत की है।
इसमें कहा गया है कि मीरगंज स्थित कंपनी के पावर प्लांट में करण कुमार व राहुल महतो नामक दो युवक आए और कंपनी का आईकार्ड व सीनियर अफसर का हवाला देकर 264 पीस बैटरी तथा 12 पीस सोलर प्लेट वाहन पर लाद कर लेकर चले गए।
जब कंपनी के सीनियर आए तो सोलर प्लेट व बैटरी कम पाए जाने पर पूछताछ की तब इसकी जानकारी उन्हें दी गई, जिसके बाद जांच की गई। उन्होंने जांच में पाया कि राहुल व करण नामक दोनों युवक कंपनी में कार्यरत नहीं हैं।
दोनों ने आईकार्ड व फोन पर बात कर धोखाधड़ी की है। मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।