सरायकेला-खरसावां जिले के गांवों में लगे सोलर प्लेट की बैटरी चोरी करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के सोसोमली गांव के ग्रामीणों की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। इस मामले में ज्ञानरंजन महतो और अभिषेक महतो को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं दूसरे की गिरफ्तारी पुलिस ने की है।
राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने बताया कि सोसोमली गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि उनके गांव में चोरों द्वारा सोलर प्लेट में लगे बैटरियों को चोरी किया जा रहा है। जिसमें से एक चोर को ग्रामीणों ने बैटरी के साथ पकड़ा है। इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक टीम को घटनास्थल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि 2 अपराधी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।इसी दौरान एक चोर को पकड़ लिया गया। इसका नाम अभिषेक महतो है। दूसरा भागने में सफल रहा।
पुलिस की पूछताछ के क्रम में अभिषेक ने अपने साथी ज्ञानरंजन महतो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इसके बाद अभिषेक की निशानदेही पर ज्ञानरंजन को रूतडीह से चोरी के 3 बैटरी और 1 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र से लगातार गाड़ियों और सोलर पैनल से बैटरी चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इनकी गिरफ्तारी से इस पर अंकुश लगेगा।