मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Electricity Bill News : उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए मीटर रीडर ही बिजली का बिल जमा करेंगे। इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं। अगले माह से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी मीटर रीडरों का ई-वायलट रीचार्ज होना है। जिससे विभाग के पास मीटर रीडरों का पैसा जमा हो और वह बिल जमा करने के बाद विभाग को पैसा जमा करा सकें। बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

राशन डीलरों बाद अब मीटर रीडरों को बिल जमा करने की व्यवस्था बनाई जा रही है। जिससे बिल बनाने के फौरन बाद जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करना चांहेगा। वो  बिल तत्काल  जमा कर सकेगा। इससे उन्हें बिजलीघर के कैश काउंटर पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा। बिजली घर के उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से उन्हें कितने बिल जमा करने हैं आदि की सहूलियत दी जाएगी। शहर में 90, देहात में 230 मीटर रीडर कार्य कर रहे हैं। हो सकता है कि इनकी संख्या भी बढ़ाई जा सके।

मीटर रीडरों द्वारा बिल जमा करने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। मीटर रीडरों का ई-वायलट रीचार्ज होने के बाद ये व्यवस्था शुरू हो जाएगी। सभी मीटर रीडरों को इसकी जानकारी पहले दी जा चुकी है। संजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता शहर

शहर में बिल जमा करने की व्यवस्था सुचारू होने के साथ ही देहात के क्षेत्रों में भी शुरू कराई जाएगी। गांव में बिल जमा करने की सहूलियत होने से ग्रामीणों को दिक्कत नहीं होगी। दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता देहात

Source:jagran.com