सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कठेला समय माता थाने की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के बनकटवा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के 11 सोलर पैनल बरामद किए गए। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसओ कठेला समय माता सौदागर राय ने बताया कि हाल ही में सोलर पैनल चोरी के मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाले क्षेत्र के बनकटवा के पास मौजूद हैं। टीम ने वहां पहुंचकर गिरोह के तीन लोगों को दबोच लिया। इन्हीं के बताए हुए स्थान से क्षेत्र के देवियापुर निवासी सद्दाम शाह के घर से चोरी के सोलर पैनल को बरामद कर लिया गया।

इसमें सद्दाम शाह निवासी देवियापुर थाना कठेला समय माता, रमजान चौधरी निवासी कठेला कोठी चौराहा, शहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह निवासी आलम नगर बनकटवा को गिरफ्तार कर किया गया है। पूछताछ में 18 जनवरी की रात में कठेला कोठी चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र व होटल की छत पर लगा हुआ सोलर पैनल चुराने की बात स्वीकार की और डुमरियागंज ब्लॉक गेट के सामने मौर्या इलेक्ट्रानिक की दुकान से तीन नवंबर की रात में तांबा व एल्यूमिनियम के तार का बंडल चोरी कर नेपाल ले जाकर बेचने की भी बात भी स्वीकार की है।