उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम 508 स्कूलो की छत पर सौर ऊर्जा लगाने की योजना लेकर आ रही है। इसी के लिए उत्तरी और पूर्वी निगम सर्वे करा रहा है।
इसके जरिये प्रतिवर्ष सरकार 30 से 35 लाख यूनिट बिजली तैयार कर सकती है। इस योजना के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया सहयोग करेगी। यदि ये योजना लागू होती है तो न केवल निगम की आय बढ़ेगी बलकि विभिन्न विभागों का आने वाला बिजली बिल का खर्च कम होगा।
508 स्कूल में लगने वाले सोलर रूफटॉप दूसरे चरण का भाग है। पहले चरण में 165 स्कूल और पूर्व निगम ने भवनों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए चिंहित किया था। पहला चरण सफल रहा और सफलता के बाद बड़े पैमाने पर दूसरे भाग को लागू करने की तैयारी है।
निगम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 278 स्कूलों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की संतुति दे दी है इसके लिए इन दिनों सर्वे का काम चल रहा है। जबकि पूर्वी निगम के अधिकारियों का कहना है कि 230 स्कूलों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इन स्कूलों को चिन्हित कर लिया गया है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी निगम में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के बाद प्रतिवर्ष करीब 15 लाख यूनिट बिजली तैयार की जा सकेगी। इससे निगम को करीब डेढ़ करोड़ रुपये के बिजली बिलों की बचत हो सकेगी। पूर्वी निगम के स्कूलों में संयंत्र स्थापति होने के बाद लगभग 20 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस बिजली को निगम इस्तेमाल करेगा और बचत की बिजली को बिजली कंपनी को बेची जाएगी।
Reference: livehindustan.com