Portable Solar Panels for Travelling

जब भी हम लोग कहीं घूमने का तैयारी करते है तो फोन और कैमरा की बैटरी के बारे में सोचकर चिंता में पड़ जाते है कि फोन बंद हो जाएगा तो क्या होगा, फ़ोटो और वीडियो कैसे बनायेंगे, इत्यादि। यहाँ पर आपको एक ऐसा सोलर पैनल बताएंगे जो हल्का और छोटा साइज का जो आसानी से कार की डिक्की में रखकर ले जा सकते है – 125W Mono Perc Solar Panel. इस सोलर पैनल का Size: 3.5 * 2.1 ft (w*h) और Weight: 8 kg. जो 60Ah की बैटरी (Lithium / SMF Battery) को आसानी से चार्ज कर सकते है। इस सोलर पैनल की मदद से मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, म्यूज़िक सिस्टम, लाइट पूरी दिन और रात प्रयोग कर सकते है।