कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन कभी भी लगाया जा सकता है। इससे लोगों के रोजगार और नौकरियों पर फिर से नकारात्मक असर पड़ेगा। ऐसे में आपको किसी ऐसे काम की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आप लॉकडाउन जैसी किसी भी स्थिति में पैसा कमा सकें। यदि आपके पास एक बड़ी खाली छत है तो आप तीन तरीकों से अपनी छत से पैसा कमा सकते हैं।

कैसे होगी कमाई

अगर आपका शहर में अपना घर है और उसकी छत खाली है तो आप उस पर काफी तरह के बिजनेस कर सकते हैं। कई बिजनेस हैं, जो आपको घर बैठे अच्छी खासी कमाई करा सकते हैं। आपको निवेश के लिए ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास घर की छत न भी हो तो भी आप ये काम कर सकते हैं। उस स्थिति में आपको एक छत किराए पर लेनी होगी।

सोलर प्लांट

सौर ऊर्जा को लेकर दुनिया भर में आकर्षण बढ़ा है। सरकार इसे बढ़ावा भी दे रही है। ऐसे में अगर आप अपने भवन की छत पर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं तो इससे न सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि आप सोलर बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में डिस्कॉम से संपर्क करना होगा, जो आपके घर पर एक मीटर लगाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि आपने डिस्कॉम को कितनी बिजली बेची है। सोलर प्लांट के लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपये प्रति किलोवाट का निवेश करना होगा। इसके जरिए आप 25 साल तक रिटर्न ले सकते हैं।

छत पर खेती

भारत में टेरेस फार्मिंग तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसके लिए भवन की छत पर ग्रीनहाउस बनाना होगा, जहां पॉलीबैग में सब्जी की बोरियां लगाई जा सकती हैं और ड्रिप सिस्टम से लगातार सिंचाई की जा सकती है। तापमान और नमी को नियंत्रित करने के लिए उपकरण लगाने पड़ते हैं। मिट्टी और कोकोपीट्स को पॉलीबैग में भरना होता है। इसके लिए जैविक खाद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पौधों में मच्छर या अन्य बीमारियों के मामले में कीटनाशकों का प्रयोग किया जाना चाहिए।