Inverter Battery for Welding Machine

इंडिया में आज भी बिजली आने – जाने से व्यापार में काफी परेशानी आती है। यह ज्यादातर व्यापार रूरल इंडिया से चलाया जा रहा है जहां पर दिन के समय में बिजली जाने के कारण काम करने वाले वर्कर ख़ाली बैढ़े रहते है। हम बात करने रहें जो लोग दरवाज़े, खिड़की, इत्यादि का काम करते है जहां वेल्डिंग करने के लिए वेल्डिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है। आज के समय में यह मशीन जनरेटर पर लगाया जाता है लेकिन डीजल की कीमत बढ़ने के कारण काम करना कहीं – ना – कहीं व्यापार में क्षति होती है। इसलिए यहाँ पर Lithium Battery के साथ Hybrid Inverter लगाकर और Solar Panel लगाकर वेल्डिंग का काम किया जाएगा।