कुकरेल क्षेत्र में विद्युत बोर व सोलर पंप के सहारे खेती-किसानी करने वाले विभिन्ना गांवों के किसान केबल चोर गिरोह से परेशान हैं। पिछले 11 माह में 100 से अधिक किसानों के विद्युत बोर व सोलर पंप के केबल चोरी हुए हैं। लेकिन चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है। थाने में इसकी शिकायत की गई है।
चोर अब तक नहीं पकड़े गए हैं, पीड़ित किसान एसपी जनदर्शन में चोर गिरोह को पकड़ने गुहार लगाई है।
28 दिसंबर को कुकरेल क्षेत्र के पीड़ित किसान एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर से मिले। ज्ञापन सौंपकर शिकायत करते हुए किसानों ने बताया है कि ग्राम माकरदोना, कुकरेल, पथर्रीडीह, कुम्हड़ा, बनरौद, मारदापोटी, सियादेही, मोहलई आदि गांवों के करीब 100 किसानों के बोर सिंचाई व सोलर पंप के केबल को अज्ञात चोर गिरोह ने चोरी कर लिया है।
पीड़ित किसानों ने थाने में इसकी शिकायत कर रिपोर्ट लिखा चुके हैं। कई किसान ऐसे हैं, जिनके खेत के बोर से तीन से चार बार केबल की चोरी हो चुकी है।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है। किसानों की शिकायत पर एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने केरेगांव थाना प्रभारी आरएन सेंगर को क्षेत्र में निगरानी कर चोर गिरोह को पकड़ने निर्देश दिया है।