बीकानेर बनेगा सौर ऊर्जा का हब। वर्तमान समय तक बीकानेर में लगे सोलर पावर प्लांट से 8000 मेगावाट बिजली बन रही है। इस आंकड़े को बढ़ाने की योजना तैयार हो चुकी है। 2500 मेगवाट बिजली के लिए और प्लांट लगाए जायेंगे। यह राजस्थान समिट के बदोलत हो पाया है और राजस्थान सरकार ने एमओयू भी पूरे किये है।

अलग अलग राज्यो में रोड शो करके यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। राजस्थान समिट 24-25 जनवरी को आयोजित किया जायेगा ताकि बड़े बड़े उद्योग ग्रुप को राजस्थान में निवेश के लिए लाया जा सके।

अभी तक रोड शो दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दुबई में किया जा चुका है। एमओयू द्वारा 1103 करोड़ रुपये निवेश के लिए इकठ्ठा किये जा चुके है जिसकी मदद से 2192 लोगो को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा बीकानेर समिट में मुंबई का डी-मार्ट वाला दम्माणी ग्रुप, दिल्ली-नागपुर का हल्दीराम ग्रुप, दिल्ली के ही महेश मूंधड़ा और रवि कुमार जैन ग्रुप सहित कई दूसरे बड़े ग्रुप भी बीकानेर में निवेश करने को तैयार हैं। जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की तरफ से अब तक 69 लोगों को इन्वेस्टमेंट के लिए इनवाइट किया गया है। समिट के दौरान तीन-चार हजार करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट के एमओयू होंगे जिससे बीकानेर का डवलपमेंट होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

बीकानेर में अब तक 2500 मेगावाट सोलर प्लांट के एमओयू हो चुके हैं। बड़े ग्रुप लगातार इन्वेस्टमेंट के लिए रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे ग्रुप की लिस्ट तैयार कर उन्हें इनवाइट किया जा रहा है। आगामी 12 जनवरी को लक्ष्मी निवास में समिट होगा और एमओयू करने वालों को लगातार फॉलो कर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे। – मंजू नैण, जीएम डीआईसी