How to calculate battery capacity for inverter?

कई लोग ये जानना चाहते हैं की इंवर्टर के लिए बैटरी की क्षमता (capacity) केसे सेलेक्ट करें। इसके लिए, जितने वॉल्ट का इंवर्टर हैं उतने ही वॉल्ट की बैटरी रहेगी, क्योंकि इंवर्टर ओर बैटरी दोनों ही इस तरीके से बनाए जाते हैं जिससे दोनों एकसमान एम्पेयर (Ampere) से चार्ज हों। इसलिए दोनों का कॉम्बिनेशन (Combination) होना बहुत जरूरी होता हैं।