बिजली गिरने से कैसे बचाएं? How to Protect Solar Panels from Lightning? Lithing Arrester+Earthing Kit

सोलर पैनल लगवाने के बाद हमें जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती हैं वो है लाइटनिंग अरेस्टर ओर अर्थिंग किट। लाइटनिंग किट (Lightning Kit) ओर अर्थिंग किट (Earthing Kit) दोनों का ही इस्तेमाल घर की आसमानी बिजली से सुरक्षा के लिए किया जाता हैं। अकसर हमे देखने को मिलता है की ज़्यादातर लोग लाइटनिंग किट (Lightning Kit) ओर अर्थिंग किट (Earthing Kit) का इस्तेमाल नहीं करते हैं, ओर सोचते है की इसकी क्या ही इस्तेमाल होता होगा, मगर यह दोनों ही किट्स (Kits) सोलर पेनल की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होते हैं। अक्सर हम देखते हैं की बारिश के मोसम के दौरान जब भी हम घर के गेट, नल ओर अन्य वह वस्तुए जो लोहे की बनी होती हैं, उनको छूते है तो उनमे करंट आ रहा होता है, उसका मुख्य कारण आपकी घर की अर्थिंग स्ट्रॉंग (Earthing Strong ) का नहीं होना होता है ।

मुख्यतः: सोलर सिस्टम में तीन प्रकार की अर्थिंग (Earthing) का इस्तेमाल किया जाता हैं :

  1. अर्थिंग (Earthing) जो लाइटनिंग अरेस्टर (Lightning Arrester) का अलग होता हैं, जो हमारे सोलर पेनल को लाइटनिंग (Lightning) से प्रोटेक्ट करता हैं ।
  2. अर्थिंग (Earthing) जो सोलर पैनल और उसके स्ट्रक्चर (structure) मे DCDB से होते हुआ आता हैं ।
  3. जो इनवर्टर और ग्रिड का होता है ।