इंडिया में लगभग 6.3 मिलियन व्यापार रूरल इंडिया से चलाया जा रहा है लेकिन वो लोग 30-40% खर्च बिजली पर करते है जिससे उनका बिजनेस चल सके। इंडिया में आज भी पावर कट की समस्या बनी रहती है जिसके लिए जेनरेटर का प्रयोग करना पड़ता है। बढ़ते डीजल खर्च के कारण जनरेटर से बिजनेस करना काफी मुश्किल होता है इसके लिए कुछ लोग सोलर सिस्टम जो Hybrid inverter और Lithium Battery के साथ आता है उसका प्रयोग कर रहें है।